सीवी आनंद हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त बने
नई दिल्ली, 07 सितंबर (हि.स.)। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण करते हुए तेलंगाना सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक सीवी आनंद को हैदराबाद शहर का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है।
वे साइबराबाद के पुलिस आयुक्त के तौर पर भी काम कर चुके हैं। 1991 बैच के IPS अधिकारी सीवी आनंद केंद्र में भी सेवाएं दे चुके हैं। सीवी आनंद केंद्र में सेवाएं देने के बाद अपनी नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव सोमेश कुमार द्वारा शुक्रवार रात जारी सरकारी आदेश के बाद आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।