आईजीआई एयरपोर्ट पर दस किलो सोने के साथ दो लोग धरे गए

WhatsApp Channel Join Now
आईजीआई एयरपोर्ट पर दस किलो सोने के साथ दो लोग धरे गए


नई दिल्ली, 5 फ़रवरी (हि.स.)। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर कस्टम विभाग की टीम ने मिलान से नई दिल्ली लौटे दो लोगों को सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ा है।

इन लोगों ने कस्टम विभाग से बचने के लिए दो विशेष रूप से डिजाइन की गई कमर बेल्ट और प्लास्टिक के लिफाफे में सोने के सिक्कों को छिपाया हुआ था। कस्टम के अधिकारियों ने जब दोनों को खोला तो उसके अंदर से 10.092 किलो सोने के सिक्के बरामद हुए। बरामद सोने की कीमत लगभग 7.8 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

कस्टम विभाग ने बुधवार को यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनकी टीम संदिग्ध यात्रियों पर नजर रख रही है। उसे गुप्त सूचना मिली थी कि दो यात्री सोना लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पर आने वाले हैं। टीम ने मिलान से आने वाली फ्लाइट एआई-138 से उतरे कश्मीर के दो लोगों को शक के आधार पर रोका। उनके बैग को जब एक्सरे बैगेज मशीन में डाला गया तो उसमें कुछ संदिग्ध नहीं था लेकिन जब उनकी बेल्ट की जांच की गई तो वह भारी निकली। कस्टम ने बेल्ट और प्लास्टिक के पाउच को खोलकर देखा तो उसमें से सोने के सिक्के बरामद हुए। फिलहाल कस्टम की टीम इनसे पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story