मुंबई एयरपोर्ट पर तीन दिनों में 4.44 करोड़ का सोना, 2.02 करोड़ का हीरा जब्त, 4 गिरफ्तार
मुंबई, 23 अप्रैल (हि.स.)। मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट पर पिछले तीन दिनों में 13 मामलों में 4.44 करोड़ रुपये से अधिक का सोना और 2.02 करोड़ रुपये का हीरा जब्त किया। इन मामलों में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
सीमा शुल्क विभाग के सूत्रों के मुताबिक पिछले तीन दिनों तक मुंबई एयरपोर्ट पर विशेष जांच मुहिम चलाई गई थी। इस दौरान 13 मामलों में कुल लगभग 6.815 किलोग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 4.44 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही 2.02 करोड़ रुपये का हीरा भी जब्त किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।