ऊर्जा बचाने के लिए सीएसआईआर ने शुरू किया 'रिंकल्स अच्छे हैं' अभियान

ऊर्जा बचाने के लिए सीएसआईआर ने शुरू किया 'रिंकल्स अच्छे हैं' अभियान
WhatsApp Channel Join Now
ऊर्जा बचाने के लिए सीएसआईआर ने शुरू किया 'रिंकल्स अच्छे हैं' अभियान


नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। ऊर्जा बचाने की दिशा में कदम उठाते हुए सीएसआईआर ने सोमवार को 'रिंकल्स अच्छे हैं' (डब्ल्यूएएच) अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान में सीएसआईआर कार्यबल सोमवार को बिना इस्त्री किए कपड़े पहन सकते हैं। इस अभियान में देश में परिषद और इसकी घटक प्रयोगशालाएं ऊर्जा बचाने के इस अभियान में शामिल हो गई हैं।

सीएसआईआर की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस अभियान का मकसद पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाना है। सीएसआईआर अपनी सभी प्रयोगशालाओं में बिजली की खपत को 10 प्रतिशत कम करने की भी योजना बना रहा है। हाल ही में, भारत की सबसे बड़ी जलवायु घड़ी सीएसआईआर मुख्यालय भवन के ऊपर स्थापित की गई थी। सीएसआईआर और इसकी प्रयोगशालाएं 1-15 मई 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story