आतंकवादी हमले में बलिदान सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार को दी गई श्रद्धांजलि
जम्मू, 20 अगस्त (हि.स.)। उधमपुर जिले के डुडू में सोमवार को आतंकवादी हमले में बलिदान हुए इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने मंगलवार को श्रद्धांजलि दी।
उधमपुर जिले के बट्टल बल्लियां में सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन के मुख्यालय में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद और विभिन्न बलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कुलदीप कुमार को श्रद्धांजलि दी। नागरिक प्रशासन, सेना और पुलिस के कई अधिकारियों ने भी अधिकारी को श्रद्धांजलि दी। उनके पार्थिव शरीर को हरियाणा में उनके पैतृक स्थान भेज दिया गया है।
इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार सोमवार को उधमपुर जिले के चिल-डुडू के सुदूर इलाके में गश्ती दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी में बलिदान हो गए थे।
मुठभेड़ स्थल से भागे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के चिल-डुडू इलाके में आज दूसरे दिन भी गहन तलाशी अभियान जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।