उत्तराखंड : यूपी पुलिस के डिप्टी एसपी के बेटे ने देहरादून में की मां की हत्या
देहरादून, 17 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात डिप्टी एसपी की पत्नी की कोतवाली डालनवाला, देहरादून में सब्बल मारकर हत्या कर दी गई है। डिप्टी एसपी के बेटे पर ही मां की हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पीटीएस मुरादाबाद में नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक (मिनिस्टीरियल) मलखान सिंह की ओर से कंट्रोल रूम को सूचना दी कि उनके पुत्र आदित्य (30) ने बलवीर रोड, भागरथी एन्क्लेव में उनके आवास पर उनकी पत्नी बबीता रानी (57) की सब्बल मारकर हत्या कर दी है। इस पर उच्चाधिकारी प्रभारी निरीक्षक डालनवाला मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून और अन्य अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली। मलखान सिंह की ओर से बताया गया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से अस्वस्थ है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद बेटे ने भी आत्म हत्या का भी प्रयास किया।
घटना के संबंध में मलखान सिंह की दी गई तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस घटना में शामिल उनके पुत्र आदित्य को पुलिस गिरफ्तार किया गया है। मौके से घटना में प्रयुक्त सब्बल को कब्जे में लिया गया है। घटना के सम्बन्ध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।