गुरुग्राम में क्रिकेटर शिखर धवन ने खरीदा 68.89 करोड़ का अपार्टमेंट

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम में क्रिकेटर शिखर धवन ने खरीदा 68.89 करोड़ का अपार्टमेंट


गुरुग्राम, 21 मई (हि.स.)। सेलिब्रिटी व रईसों के लिए पूंजी निवेश और रहने के हिसाब से पहली पसंद गुरुग्राम है। यहां ज्यादातर सेलिब्रिटीज प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं। अब क्रिकेटर शिखर धवन का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने यहां एक अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 68.89 करोड़ रुपये है।

सेक्टर-54 गोल्फ कोर्स रोड स्थित डीएलएफ फेज-5 में सुपर-लग्जरी प्रोजेक्ट द डहलियाज में शिखर धवन ने एक अपार्टमेंट 65.61 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस 6040 वर्ग फुट अपार्टमेंट के लिए उन्हाेंने 3.28 करोड़ रुपये की स्टाम्स ड्यूटी अदा की है। यह अपार्टमेंट की डीएलएफ फेज-5 की प्रीमियम लोकेशन में स्थित है। इस क्षेत्र में 420 अल्ट्रा लग्जरी पेंटहाउस और अपार्टमेंट हैं। यहां वर्ल्ड लेवल की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। रईसों के लिए डीएलएफ के ये प्रोजेक्ट पहली पसंद बने हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी के ट्रंप टावर-2 की ऑनलाइन बिक्री शुरू हाेने पर हाथों-हाथ प्रोजेक्ट के फ्लैट्स की बुकिंग हाे गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story