बिहारः दरभंगा में 18 से 19 नम्बर को क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम, केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण रहेंगी मौजूद

WhatsApp Channel Join Now

पटना, 18 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने ऋण लेने के इच्छुक लोगों को ऑन द स्पॉट ऋण वितरण के लिए क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कड़ी में अगला क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम बिहार के दरभंगा में 18 और 19 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है। दरभंगा के कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहेंगी। इस कार्यक्रम में एक हजार करोड़ से अधिक ऋण वितरण का लक्ष्य है।

वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव एम नागराजू ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर इसमें मदद करने के लिए आग्रह किया है। इसके तहत राज्य सरकार के उन विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए कहा है जिनकी सहायता से ऋण वितरण किया जा सके। केंद्र से पत्र मिलने के बाद वित्त विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग भी इस कार्यक्रम की तैयारियों में में जुट गए हैं।

इससे पहले 05 मार्च को छपरा में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के जरिये 1349.52 करोड़ रुपये ऋण के रूप में 61 हजार 787 लाभार्थियों में वितरित किये गये थे। इसमें केंद्र सरकार की 09 योजनाएं, जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टैंडअप इंडिया, एग्रिकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा पीएम स्वनिधि, जीविका जैसी योजनाओं के लाभार्थी भी शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story