माकपा नेता वासुदेव आचार्य का निधन

माकपा नेता वासुदेव आचार्य का निधन
WhatsApp Channel Join Now
माकपा नेता वासुदेव आचार्य का निधन


कोलकाता, 13 नवंबर (हि.स.)। वरिष्ठ माकपा नेता एवं पूर्व सांसद वासुदेव आचार्य (81 वर्ष) का सोमवार दोपहर निधन हो गया। वह लंबे समय से उम्रजनित रोगों से पीड़ित थे और पिछले कुछ दिनों से हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई है।

वासुदेव आचार्य पुरुलिया जिला अंतर्गत आद्रा के रहने वाले थे। 1980 में वे पहली बार सांसद चुने गये। वह 1980 से 2009 तक बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे। वह रेलवे स्थायी समिति के अध्यक्ष भी रहे थे। माकपा केंद्रीय कमेटी के सदस्य रह चुके वासुदेव आचार्य ने आखिरी चुनाव 2014 में लड़ा था और उस समय उन्हें तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मुनमुन सेन ने हराया था। वासुदेव आचार्य ने बीमारी के कारण धीरे-धीरे खुद को राजनीति से दूर करना शुरू कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story