माकपा राजस्थान में 17, मध्यप्रदेश में चार और छत्तीसगढ़ में तीन सीटों पर लड़ेगी चुनाव: वृंदा करात

WhatsApp Channel Join Now
माकपा राजस्थान में 17, मध्यप्रदेश में चार और छत्तीसगढ़ में तीन सीटों पर लड़ेगी चुनाव: वृंदा करात


रांची (झारखंड), 01 नवम्बर (हि.स.)। माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य और झारखंड प्रभारी वृंदा करात ने कहा कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में माकपा राजस्थान में सीपीआई के साथ मिलकर 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि मध्यप्रदेश में चार और छत्तीसगढ़ में तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नीतियों की वजह से महंगाई बढ़ रही है। प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से पार्टी ने मांग किया है कि सामाजिक, आर्थिक स्थिति और जाति के साथ जनगणना करायें।

करात बुधवार को रांची के मेन रोड स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में केंद्र सरकार की छवि धूमिल हुई है। एक ओर जहां केंद्र सरकार गैर भाजपा शासित प्रदेशों में जबरन अपने नियम लागू कर रही है, वहीं गैर भाजपा शासित प्रदेशों की फंडिंग रोकने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल फिलिस्तीन युद्ध के दौरान भी सरकार का दोहरा चेहरा सामने आया है। भारत ने यूनाइटेड नेशन्स की जनरल असेंबली में वोट नहीं किया जबकि अलग-अलग पटल पर समय-समय पर भारत की ओर से बयान जारी किया गया है कि भारत आतंक विरोधी है। फिर जनरल असेंबली में वोट नहीं करना उचित नहीं।

उन्होंने कहा कि कई राज्यों में केंद्र सरकार की ओर से दबाव बनाने और फंडिंग रोकने की बात सामने आ रही है। राज्य में भी जनता स्मार्ट मीटर और इसकी त्रुटियों से परेशान है। जानकारी हुई है कि केंद्र के दबाव में हेमंत सरकार स्मार्ट मीटर लगा रही है। ये कहीं से भी राज्य की जनता के लिए उचित नहीं। यदि सरकार को स्मार्ट मीटर लगाना ही है तो उसे बड़े पूंजीपतियों के यहां लगाया जाये। आम जनता के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने से कोई फायदा नहीं। ऐसे में जनता सौ यूनिट फ्री बिजली के लाभ से भी वंचित हो जायेगी। स्मार्ट मीटर लूटने का मशीन है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story