किसान संगठनों से तत्काल वार्ता शुरू करें केन्द्र सरकारः सीपीआई (एम)
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। किसान संगठनों की मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर
26 नवंबर से अनिश्चतकालीन भूख हड़ताल पर बैठे वरिष्ठ नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बिगड़ने लगी है। उनकी हालत बेहद नाजुक है। इसे लेकर शनिवार को सीपीआई (एम) ने मांग की है कि सरकार को किसानों के साथ तुरंत बातचीत शुरू करनी चाहिए। किसान आंदोलन की वैध मांग एमएसपी को कानूनी समर्थन और ऋण माफी के लिए है।
पोलित ब्यूरो ने बयान जारी कर आरोप लगाया कि किसानों की इस हालत के लिए केन्द्र सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। देशभर के किसानों में व्यापक चिंता और अशांति है। केंद्र सरकार सभी किसान संगठनों और उनके संयुक्त मंचों के प्रतिनिधियों से तत्काल वार्ता शुरू करे ताकि उनकी लंबित मांगों का समाधान किया जा सके।
इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करने की अनुमति न देने के लिए किसानों को फटकार लगाई।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी से कहा कि अब आपकी रणनीति क्या है? आप इससे कैसे निपटेंगे, यह बताने की जरूरत नहीं है। अगर कानूनी कार्रवाई से प्रतिरोध होता है तो आपको उससे निपटने के तरीके खोजने होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।