लोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
कोलकाता, 23 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। शनिवार को वाम मोर्चा की बैठक के बाद अध्यक्ष विमान बोस ने चार सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। मुर्शिदाबाद में प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम को उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व सांसद अलकेश दास को राणाघाट, सुकृति घोषाल को बर्दवान-दुर्गापुर और पूर्व विधायक श्यामली प्रधान को बोलपुर से मैदान में उतारा गया है।
पहले चरण में वाम दलों ने 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। विमान बोस ने शनिवार को चार और सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। दूसरी सूची में केवल माकपा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। किसी अन्य दल ने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने भी बंगाल की आठ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। वाम मोर्चा कुछ और सीटों के लिए कांग्रेस से बातचीत कर रहा है। जिन सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारा है वहां वाम दलों ने उम्मीदवार नहीं दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।