बंगाल में वामदलों ने 16 लोकसभा सीटों पर घोषित किया उम्मीदवार

बंगाल में वामदलों ने 16 लोकसभा सीटों पर घोषित किया उम्मीदवार
WhatsApp Channel Join Now
बंगाल में वामदलों ने 16 लोकसभा सीटों पर घोषित किया उम्मीदवार


कोलकाता, 14 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल के बाद अब कांग्रेस को पीछे छोड़ कर वाम दलों ने भी अपने लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वाममोर्चा ने पहले चरण की 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी।

गुरुवार को वाम मोर्चा चेयरमैन बिमान बोस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, बालुरघाट, कृष्णानगर, दमदम, जादवपुर, बांकुड़ा, बर्दवान पूर्व, आसनसोल, कोलकाता दक्षिण, हावड़ा सदर, हुगली, श्रीरामपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इसमें से माकपा के 13 और घटक दलों के तीन उम्मीदवार हैं।

माकपा ने दमदम में सुजन चक्रवर्ती, जादवपुर में सृजन भट्टाचार्य, कोलकाता दक्षिण में सायरा शाह हलीम, कृष्णानगर में एसएम सादी, आसनसोल में जहांआरा खान, हावड़ा सदर में सब्यसाची चटर्जी, बर्दवान पूर्व में नीरव खान को मैदान में उतारा है। कृष्णानगर में माकपा उम्मीदवार एसएम सादी उम्मीदवार बने हैं। युवा वकील सायन बनर्जी तमलुक में चुनाव लड़ेंगे। मनोदीप घोष हुगली से, दिप्सिता धर श्रीरामपुर से चुनाव लड़ेंगी। बांकुड़ा में नीलांजन दासगुप्ता, विष्णुपुर में शीतल कैवद्य, जलपाईगुड़ी में देवराज बर्मन मैदान में हैं। आरएसपी के जॉयदेव बालुरघाट, माकपा के बिप्लब भट्ट मेदिनीपुर, फॉरवर्ड ब्लॉक के नीतीश चंद्र रॉय कूचबिहार से चुनाव लड़ेंगे।

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की सहमति के बगैर इन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। हालांकि विमान बोस ने ऐसी संभावना से इनकार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ बंगाल में निश्चित तौर पर गठबंधन है और रहेगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण में हमने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। बाकी जो सीटें हैं उन पर साझा उम्मीदवारों के बारे में चर्चा हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story