दिल्ली-एनसीआर और देहरादून की हवा बेहद खराब

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली-एनसीआर और देहरादून की हवा बेहद खराब


नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की हवा सोमवार को बेहद खराब दर्ज की गयी। दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 377, गाजियाबाद का 364, गुरुग्राम का 328 और देहरादून का एक्यूआई 326 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में मानी जाती है।

केन्द्रीय प्रदूषक नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, वायुमंडल में पीएम2.5 और पीएम10 कणों की अधिक मात्रा के कारण सोमवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक जहरीली धुंध छाई है। इसकी वजह से यहां का औसत एक्यूआई अभी भी 'बेहद खराब' श्रेणी में लगातार बना हुआ है। दिल्ली के कुछ शहरों- आनंद विहार का एक्यूआई 409, रोहिणी और वजीरपुर का क्रमशः 406 और 406, चांदनी चौक का 371, आईटीओ का 370, बुराड़ी क्रॉसिंग का 344, आईआईटी दिल्ली, 337, ग्रेटर नोएडा में 329, गुरुग्राम में 328, नोएडा का 327 और आईजीआई एयरपोर्ट का 320 है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के कई स्थानों पर आज सुबह मध्यम कोहरा छाया रहा जबकि कई यहां के कई स्थान घने कोहरे की चपेट में रहे। राजधानी में कल का अधिकतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं। सुबह में 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवा की गति दोपहर तक बढ़कर 15 किमी प्रति घंटा होने का अनुमान है जबकि शाम से रात तक इसकी रफ्तार धीमी पड़ने के आसार हैं।

इसके अलावा, घने कोहरे की चपेट में रहने वाले क्षेत्रों में 23 दिसंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, 24 दिसंबर तक पूर्वोत्तर भारत, 25-28 दिसंबर तक पंजाब चंडीगढ़ और 26-28 दिसंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी और उसके अगले चार दिनों में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के आसार हैं। वहीं पूर्वी भारत, मध्य भारत, महाराष्ट्र और गुजरात के अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में अगले कुछ दिनों तक उतार-चढ़ाव बढ़े रहने का अनुमान है। शेष स्थानों पर अगले 7 स्थानों तक न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव आने के आसार नहीं हैं।

मौसम अधिकारियों ने घर से बाहर निकलने वालों और वाहन चालकों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। उन्होंने मछुआरों को समुद्री तटीय क्षेत्रों में 26 दिसंबर तक ना जाने की चेतावनी दी है।

उल्लेखनीय है कि एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा', 51-100 को ‘संतोषजनक', 101-200 को ‘मध्यम', 201-300 को ‘खराब', 301-400 को ‘बहुत खराब' और 401-500 को ‘गंभीर' माना जाता है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

Share this story