धामी बोले, न्यायालय का जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के समग्र विकास के लिए गए निर्णय पर मुहर है

धामी बोले, न्यायालय का जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के समग्र विकास के लिए गए निर्णय पर मुहर है
WhatsApp Channel Join Now
धामी बोले, न्यायालय का जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के समग्र विकास के लिए गए निर्णय पर मुहर है






देहरादून, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाने पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है। यह फैसला केन्द्र सरकार का देशहित, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के समग्र विकास के लिए गए निर्णय पर मुहर है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जारी पोस्ट में कहा है कि भारत की संप्रभुता, एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का जो ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय गृहमंत्री की ओर से किया गया। आज उच्चतम न्यायालय ने भी उसे सही ठहराया। इस निर्णय से आमजनों में प्रसन्नता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story