आतंकवाद के खिलाफ देश दृढ़ता से एकजुट : खड़गे
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। खड़गे ने संसद भवन परिसर में 2001 में हुए हमले के जांबाज वीरों की शहादत पर उन्हें बुधवार को श्रद्धांजलि देने के बाद एक्स पर लिखा -हम उनके अदम्य साहस को नमन करते हैं और सदैव उनके ऋणी रहेंगे। हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। भारत, आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता से एकजुट है।
कांग्रेस ने एक्स पर लिखा कि आज कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे व पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले इन शहीदों का देश सदैव ऋणी रहेगा। उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए आतंकी हमले में संसद भवन के गार्ड, दिल्ली पुलिस के जवानों सहित कुल नौ लोग शहीद हो गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।