कोरोना घोटाला में ईडी ने सुजीत पाटकर की 12.2 करोड़ की संपत्ति को किया जब्त

कोरोना घोटाला में ईडी ने सुजीत पाटकर की 12.2 करोड़ की संपत्ति को किया जब्त
WhatsApp Channel Join Now
कोरोना घोटाला में ईडी ने सुजीत पाटकर की 12.2 करोड़ की संपत्ति को किया जब्त


मुंबई, 22 दिसंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कोरोना उपचार केंद्र घोटाला मामले में शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राऊत के नजदीकी सुजीत पाटकर की 12.2 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। ईडी की यह कार्रवाई सुजीत पाटकर के साथ संजय राऊत के लिए भी करारा झटका मानी जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने कोरोना कालखंड में कोरोना उपचार केंद्र का ठेका देने में बड़े पैमाने पर घोटाला किए जाने का आरोप लगाया था। इस मामले की छानबीन ईडी ने की और आज सुजीत पाटकर के तीन फ्लैट, म्यूचुअल फंड यूनिट, बैंक खाते और 3 फ्लैट समेत 12.2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इस मामले की छानबीन मुंबई पुलिस भी कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story