समान नागरिक संहिता विधेयक लाने पर विचार कर रही राजस्थान सरकार

WhatsApp Channel Join Now
समान नागरिक संहिता विधेयक लाने पर विचार कर रही राजस्थान सरकार


जयपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान सरकार प्रदेश के लिए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक लाने पर विचार कर रही है। विधि एवं विधिक संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को विधानसभा में ये जानकारी दी।

विधायक कालीचरण सराफ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में विधि एवं विधिक संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस विषय पर विचार किया जा रहा है। सम्पूर्ण पहलुओं पर विचार करके सरकार द्वारा उचित समय पर विधेयक लाया जाएगा। हालांकि सरकार ने विधेयक लाने और यूसीसी लागू करने की समय सीमा के बारे में नहीं बताया है।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story