जयराम रमेश का दावा- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 2004 वाली जीत दोहराएगी
मुंबई, 20 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जयराम रमेश ने शनिवार को दावा किया कि कांग्रेस पार्टी 2004 के लोकसभा चुनाव की जीत को इस बार दोहराएगी और केंद्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी। जयराम रमेश ने यह भी कहा कि 2003 में कांग्रेस पार्टी राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव हार गई थी लेकिन फिर 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन वाजपेयी सरकार को हराकर सत्ता में आई थी, इस वर्ष इसकी पुनरावृत्ति होगी।
जयराम रमेश ने अमरावती जिले में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इंटरव्यू और भाषणों में हर चीज पर बात करते हैं लेकिन महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या और चीनी आक्रमण पर बात नहीं करते। देश की जनता अब मोदी के जुमले पर विश्वास नहीं करेगी। लोकसभा के पहले चरण में 102 सीटों पर हुए मतदान से साफ हो गया है कि ये भाजपा और नरेन्द्र मोदी सरकार के आखिरी दिन हैं। जनता भाजपा की जुमलेबाजी में नहीं फंसे, जनता ने 10 साल के अन्याय का जवाब मतदान के माध्यम से दिया है। दक्षिण और मध्य भारत में भाजपा का सूपड़ा साफ़ है और उत्तर और पूर्वी भारत में आधा और बाकी चरण में भी यही रुझान जारी रहेगा।
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 400 पार का नारा डॉ. बाबा साहब अंबेडकर का संविधान हटाकर मोदी का संविधान लाने के लिए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में इतना साफ कहने की हिम्मत नहीं है, इसलिए उनके बगलगीर संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। सामाजिक न्याय संविधान का मूल सिद्धांत है और भाजपा शुरू से ही इसका विरोध करती रही है। लोकसभा की ये लड़ाई विचारधाराओं की है, जिसमें कांग्रेस पार्टी और सहयोगी दल मिलकर संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अजीत पवार, अशोक चव्हाण और प्रफुल्ल पटेल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और आज वे उन्हें भाजपा की वॉशिंग मशीन से साफ कर रहे हैं। ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग विपक्ष के पीछे पड़े हैं और उन्हें धमका रहे हैं।
जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली गई। इस यात्रा से 5 न्याय और 25 गारंटी बने। इसमें मुख्य रूप से किसानों के लिए कर्ज माफी और एमएसपी कानून बनाने, केंद्र सरकार के 30 लाख खाली पदों को भरने, संविधान में संशोधन करके 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटाने, गरीब महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपये देने जैसी महत्वपूर्ण गारंटी शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी इस गारंटी को देशभर के 8 करोड़ परिवारों तक पहुंचाएगी।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर, अमरावती लोकसभा प्रत्याशी बलवंत वानखेड़े, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, अमरावती जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिरुद्ध उर्फ बबलू देशमुख, प्रवक्ता दिलीप एडटकर और भैया पवार आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।