राजस्थान में कांग्रेस बनाएगी सरकार : गौरव गोगोई
नई दिल्ली, 02 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान में पूर्ण बहुत से सरकार बनाने जा रही है।
गोगोई ने शनिवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत में दावा किया कि उन्होंने चुनाव के दौरान काफी समय राजस्थान में बिताया है। वह जमीनी हकीकत जानते हैं। वहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बुरी तरह से हार रही है। भाजपा के जो नेता राजस्थान में जीत की बात कर रहे हैं, कल उन्हें अपना बयान वापस लेना पड़ेगा। राजस्थान की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में रविवार को होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य में 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए थे। तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। यहां कुल 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।