जम्मू-कश्मीर के डोडा में जवानाें पर हुए आतंकी हमले की कांग्रेस ने की कड़ी निंंदा
नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के डाेडा में साेमवार काे हुए आतंकी हमले की घटना पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसकी निंदा की है।
साेशल मीडिया एक्स पर मंगलवार काे मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित सेना के 4 बहादुर जवानों के बलिदान से बहुत व्यथित हूं। जिन्होंने भारत माता की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया है।हमारे विचार और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं। हम उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने के लिए कामना करते हैं। कायर आतंकवादियों द्वारा की जा रही हिंसा के इन कृत्यों की कड़ी निंदा के लिए शब्द भी पर्याप्त नहीं होंगे।
जम्मू-कश्मीर के डाेडा में आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, आज जम्मू-कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान बलिदानी हो गए। उन्हाेंने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्हाेंने कहा कि एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक हैं। लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू-कश्मीर की जर्जर स्थिति काे बयान कर रहे हैं।
उन्हाेंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों का खामियाज़ा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।