हमारे वोट शेयर में बढ़ोतरी हुई, अब लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटेंगेः रंधावा
जयपुर, 09 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि आज से हम लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे। हमने सबको बोल दिया है कि हम पार्लियामेंट की तैयारी करेंगे। विधानसभा चुनावों में जहां-जहां हमारी खामी रह गई, कमियां थीं। उनको हम पूरा करेंगे। एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। रंधावा दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को हार के कारणों पर मंथन के लिए आयोजित समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
रंधावा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में हमारा वोट शेयर और भारतीय जनता पार्टी को मिले वोट में बहुत कम अंतर है। हमारे बहुत से कैंडिडेट्स बहुत कम वोटों से हारे हैं। ऐसे कैंडिडेट भी हैं, जिनका अंतर 1500 से भी कम है। उन सब पर बैठक में चर्चा हुई। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में पूरी कांग्रेस एकजुट थी। एक आवाज में पूरी कांग्रेस ने वहां इलेक्शन लड़ा। कांग्रेस के वर्कर्स ने भी बहुत मेहनत की। हमारे नेताओं ने भी आज कहा है कि लोकसभा चुनाव की आज से ही तैयारी करनी है। हमें फाइट करनी है और लोगों को बताना है कि हम जीतकर आएंगे।
हार के बाद इस्तीफे के सवाल पर रंधावा ने कहा कि हमने उनको कहा कि जो हैं, वो कर देंगे। राजस्थान में बाकी राज्यों की तुलना में बहुत बेटर परफॉर्मेंस रही है। आपने देखा है कि बहुत समय बाद कांग्रेस इतनी सीटों पर पहुंची है। वोट शेयर हमारा डाउन नहीं आया है। हम 0.44 परसेंट पहले से आगे बढ़े हैं। मैंने तो पहले भी कई बार कहा था कि मैं विधानसभा चुनावों तक यहीं रहना चाहता हूं, उसके बाद पंजाब में जाकर वापस काम करना है। जो इंचार्ज होते हैं, जो अध्यक्ष होते हैं, जो सीएम होते हैं। उनका काम इलेक्शन लड़ाना है। वहां हम पता नहीं कैसे पीछे रह गए? इसके बारे में भी हम सोचेंगे कि क्यों रहे? और इतने कम वोटों पर कई कैंडिडेट हमारे जो हारे हैं, उनके ऊपर भी हम चर्चा करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।