कांग्रेस की सुप्रिया भारद्वाज पार्टी की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक नियुक्त
नई दिल्ली, 14 मई (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ पत्रकार सुप्रिया भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से पार्टी का राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक नियुक्त किया है।
कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। सुप्रिया भारद्वाज का नियुक्ति संबधित पत्र कांग्रेस मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा द्वारा जारी किया है।
सुप्रिया के पास मीडिया इंडस्ट्री में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया, टीवी 9 भारतवर्ष और न्यूज एक्स के साथ भी काम किया है। सुप्रिया के पास बीबीए और मास्टर ऑफ मास कम्युनिकेशन की डिग्री है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।