गरीबों के लिए काम करना कांग्रेस का ध्येय: मल्लिकार्जुन खड़गे
बीकानेर, 20 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि गरीबों के लिए काम करना कांग्रेस का ध्येय है।
बीकानेर संभाग की अनूपगढ़ और रायसिंहनगर के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंचे खड़गे ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में शानदार काम किया है। बीजेपी धर्म के नाम पर बांट रही है।
इस अवसर पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शैलजा कुमारी, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कुलदीप इंदौरा, हाजी जिया उर रहमान आरिफ सहित अनेक कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।