कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
नई दिल्ली, 2 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज 06 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। पार्टी ने मध्य शालतेंग से प्रदेश इकाई के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा को मैदान में उतारा है। मुमताज खान काे रियासी, भूपेंद्र जमवाल काे माता वैष्णाें देवी, इफ्तखार अहमद काे राजाैरी (एसटी), सब्बीर अहमद खान काे थानामंडी (एसटी) व माेहम्मद सहनवाज चाैधरी काे सुरानकाेट (एसटी) से उम्मीद्वार बनाया है।
इसके पहले 27 अगस्त को कांग्रेस ने आगामी जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए नौ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। प्रमुख नेता गुलाम अहमद को मीर दूरू से, विकास रसूल वानी को बनिहाल से, पीरजादा मोहम्मद को सैयद अनंतनाग, शेख रियाज को डोडा सीट से़, त्राल सीट से सुरिंदर सिंह चन्नी, देवसर से अमानुल्लाह मंटू, इंद्रवाल से शेख जफरल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ और डोडा पश्चिम से प्रदीप कुमार भगत को उम्मीदवार बनाया है।इस तरह से कांग्रेस अब तक कुल 15 उम्मीदवाराें की सूची जारी कर चुकी है।
दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के समझौते के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) 90 सीटों में से 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि इसके अलावा दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ पांच सीटों पर भी चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने माकपा और पैंथर्स पार्टी के लिए एक-एक सीट छोड़ी है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी जम्मू-कश्मीर चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को अपना समर्थन दिया है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में यह पहला विस चुनाव होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।