जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों की पहली सूची

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों की पहली सूची


नई दिल्ली, 27 अगस्त (हि.स.)। भाजपा की विधानसभा उम्मीदवाराें की सूची आने के बाद कांग्रेस ने भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने पहले 9 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर इकाई के दो पूर्व अध्यक्षों गुलाम अहमद मीर को डोरू और विकार रसूल वानी को बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है। पार्टी ने सुरिंदर सिंह चन्नी काे त्राल, अमानुल्लाह मंटू काे देवसर, पीरजादा मोहम्मद सैयद काे अनंतनाग, शेख जफरुल्लाह काे इंदरवाल, नदीम शरीफ काे भद्रवाह, शेख रियाज काे डोडा और डॉ प्रदीप कुमार भगत काे डोडा पश्चिम से उम्मीदवार बनाया है।

90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस अपने आईएनडीआई गठबंधन सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के साथ मिलकर यह चुनाव लड़ेगी। दोनों के बीच समझौते के तहत कांग्रेस 32 और नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। दो सीटें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और पैंथर्स पार्टी को दी गई हैं।

सबसे खास बात ये है कि प्रदेश की पांच सीटों पर दोनों ही पार्टियां चुनाव लड़ेंगी। इन पांच सीटों को लेकर उनके बीच आपसी सहमति नहीं बन पाई है। इसलिए इन जगहों पर दाेनाें के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी। इनमें बनिहाल, भद्रवाह, डोडा, सोपोर और नगरोटा शामिल हैं। सीट बंटवारे पर बातचीत में नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे और पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला शामिल थे। उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व प्रमुख राहुल गांधी के बीच एक बैठक में मुहर लगी थी।

नेकां ने सोमवार को 18 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरण में होंगे और नेकां ने पहले चरण के लिए 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने अनंतनाग से पूर्व सांसद न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी को पंपोर से और पूर्व विधायक मोहम्मद खलील बांद को पुलवामा से उम्मीदवार बनाया है। नेकां ने राजपोरा से गुलाम मोहि-उद-दीन मीर, जैनपोरा से शौकत हुसैन गनी, शोपियां से शेख मोहम्मद रफी और डीएच पोरा से पूर्व मंत्री सकीना इट्टू को उम्मीदवार बनाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story