प्रधानमंत्री मोदी के बयानों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी के बयानों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार


नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयानों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार किया है। बुधवार काे पत्रकाराें से बातचीत में खरगे ने कहा कि हम कल्याणकारी उपायों को लाने के लिए जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि हम देशभक्त नहीं हैं।

खरगे ने कहा कि देशभक्त लोग सिर्फ कांग्रेस में हैं। भाजपा ने हमेशा देश और संविधान के खिलाफ काम किया है। ये वो लोग थे जिन्होंने अंग्रेजों के सामने घुटने टेक दिए। मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ट्वीट पर कहा कि वे अमित शाह के तानों को गंभीरता से लेते हैं।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरक्षण पर बुधवार को मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सदियों से जाति व्यवस्था हमारे मूल ढांचे में रही है। हम इससे बच नहीं सकते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कह रही है कि जाति जनगणना कराने के साथ संविधान में वर्णित प्रावधानों को लागू करो। जयराम रमेश ने कहा कि

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत होगी लेकिन हम कह रहे हैं कि जब अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है तो इस सीमा को हटाओ और संविधान में संशोधन लाओ। उन्होंने कहा कि हमें उनसे (प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री) राष्ट्रवाद का कोई प्रमाण पत्र नहीं चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story