सभापति रद्द करें डेरेक का निलंबन : खड़गे
नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टीएमसी के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन का निलंबन रद्द करने की मांग की है।
खड़गे ने सोमवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। खड़गे ने सभापति को लिखे पत्र में कहा कि डेरेक ने संसद की सुरक्षा मुद्दे पर सदन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की थी। वह चाह रहे थे कि संसद की सुरक्षा में लगी सेंध मुद्दे पर देश के गृह मंत्री सदन में जवाब दें। विपक्ष की यह मांग जायज भी है।
खड़गे ने अपने पत्र में लिखा कि देश के गृह मंत्री मीडिया में इस मुद्दे पर जवाब दे रहे हैं। ऐसे में उन्हें सदन में भी जवाब देना चाहिए।
खड़गे ने कहा कि डेरेक की मांग जायज थी। ऐसे में वह सभापति से अनुरोध करते हैं कि उनका निलंबन रद्द किया जाए।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे। युवक अपने जूते में स्प्रे छिपाकर लाए थे। जिसे उन्होंने सदन में स्प्रे कर दिया और सदन में पीला धुआं फैल गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।