आयकर विभाग के नोटिस पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस पार्टी

आयकर विभाग के नोटिस पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस पार्टी
WhatsApp Channel Join Now
आयकर विभाग के नोटिस पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस पार्टी


नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी को मिले आयकर नोटिस के खिलाफ पार्टी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने सभी राज्य इकाइयों को इस मुद्दे पर शनिवार को सभी प्रदेश और जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया है।

केसी वेणुगोपाल ने एक पत्र जारी कर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अब जबकि लोकसभा के चुनाव की घोषणा हुए एक माह हो गए हैं, ऐसे में आयकर विभाग ने गुरुवार को 1823.08 कराेड़ रुपये का नोटिस भेज दिया, जो स्वीकार्य नहीं है।

वेणुगोपाल ने पत्र में यह भी कहा है कि इससे पहले आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी के अकाउंट से जबरन 125 करोड़ रुपये निकाल लिये गए। उन्होंने कहा कि आठ वर्ष पुराने आयकर रिटर्न को आधार बनाकर आयकर विभाग जुर्माना लगा रहा है, जो पूरी तरह गलत है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story