कांग्रेस को सहयोगी दलों को साथ लेकर लडऩा चाहिए था चुनाव: संजय राऊत

कांग्रेस को सहयोगी दलों को साथ लेकर लडऩा चाहिए था चुनाव: संजय राऊत
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस को सहयोगी दलों को साथ लेकर लडऩा चाहिए था चुनाव: संजय राऊत


मुंबई, 3 दिसंबर (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) समूह के नेता संजय राऊत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सहयोगी दलों को साथ लेकर चुनाव लडऩा चाहिए था। अगर सभी सहयोगी साथ रहते तो चुनाव नतीजे अलग ही रहते। कांग्रेस पार्टी को अगली चुनावी रणनीति बनाते समय इस पर ध्यान देना होगा।

संजय राऊत ने कहा कि कांग्रेस चुनाव को केवल चुनाव की तरह लड़ रही थी, जबकि भाजपा इन चुनावों को युद्ध की तरह लड़ रही थी। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की रणनीति बहुत ही अच्छी थी। साथ ही चौहान ने पूरे चुनाव को बहुत अच्छे से संभाला। इसके बाच संजय राऊत ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव में जीत के लिए मोदी- शाह को बधाई देने के साथ-साथ जांच एजेंसियों को भी बधाई दी जानी चाहिए। इसका कारण जांच एजेंसियों ने विपक्ष के अभियान को बाधित करने के लिए बहुत कुछ किया। नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने पिछले दो महीने कई राज्यों में बिताए। साथ ही, जांच एजेंसियों ने जब मतदान चल रहा था, तब भी विपक्ष के लोगों पर छापेमारी की थी। इसी वजह से इन चुनावों में भाजपा की जीत के लिए जांच एजेंसियों को भी बधाई देना चाहिए। राऊत ने कहा कि हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं। अगर यह वाकई लोगों की राय है तो हम इसे स्वीकार करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story