घर-घर सिंदूर बांटने की मुहिम ‘घटिया’ राजनीति : कांग्रेस

WhatsApp Channel Join Now
घर-घर सिंदूर बांटने की मुहिम ‘घटिया’ राजनीति : कांग्रेस


नई दिल्ली, 29 मई (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी की घर-घर जाकर सिंदूर बांटने की मुहिम को ‘घटिया’ सियासत बताया है। पार्टी का कहना है कि बड़े-बड़े पोस्टर से मन नहीं भरा तो अब भाजपा घर-घर जाकर सिंदूर बांटने की राजनीति कर रही है।

कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी की नेता रागिनी नायक ने कहा कि सिंदूर का दुरुपयोग घटिया राजनीति है। यह बेहद शर्म की बात है कि अपनी राजनीतिक और कूटनीतिक विफलताओं को छुपाने के लिए मोदी सरकार मांग के सिंदूर को ढाल बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सिंदूर भारत की नारी शक्ति की आन बान और शान है।

उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर केंद्र सरकार महिलाओं को उपहार के स्वरूप में सिंदूर बांटने जा रही है। इसकी शुरुआत 9 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के दिन से शुरू होगी। इसका मकसद मोदी सरकार की उपलब्धियां को घर-घर तक पहुंचना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story