बे-नामी पोस्टर बैनर पर कांग्रेस को आपत्ति, उतारने के लिए चुनाव आयोग से लगाई गुहार

बे-नामी पोस्टर बैनर पर कांग्रेस को आपत्ति, उतारने के लिए चुनाव आयोग से लगाई गुहार
WhatsApp Channel Join Now
बे-नामी पोस्टर बैनर पर कांग्रेस को आपत्ति, उतारने के लिए चुनाव आयोग से लगाई गुहार


नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर के चौक चौराहे बैनर और पोस्टर से पट गए हैं। इन कई बैनर और पोस्टर पर जारीकर्ता का नाम नहीं है। इस पर कांग्रेस को आपत्ति है और इसे उतारने के लिए पार्टी ने मंगलवार को चुनाव आयोग से गुहार लगाई है। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी ने इस तरह से बे-नामी बैनर पोस्टर पर तत्काल चुनाव आयोग से रोक लगाने की मांग की है।

मीडिया से बातचीत में संयुक्त रूप से कांग्रेस नेता सुलमान खुर्शीद और पवन खेड़ा ने कहा, “दिल्ली में कई जगहों पर होर्डिंग्स लगी है, जिनमें नेताओं के कैरीकेचर लगाकर उन्हें भ्रष्टाचारी करार किया गया है। इन पोस्टर में जारीकर्ता का नाम नहीं है, जो कि गैर-कानूनी है। इन नेताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल्स पर विपक्षी नेताओं व पार्टी के बारे में कई पोस्ट की गईं है, जो आपराधिक है। हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि इसे तत्काल रोका जाए।”

हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story