खड़गे का राजस्थान में पुनः पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पुन: पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस बार राजस्थान में रीत बदलेगी। राज्य में जनता की राहत और खुशहाली की जीत होगी।
खड़गे ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी मुख्यालय में हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद एक्स पर लिखा कि पार्टी राजस्थान में पुन: सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक राजस्थान के विषय में महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
उल्लेखनीय है कि आज राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा सदस्य राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य कांग्रेस प्रभारी सुखिंदर सिंह रंधावा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों पर आगामी 25 नवंबर को मतदान होगा और 03 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।