कांग्रेस नेतृत्व ने समीक्षा बैठकों में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं से मांगे बूथ प्रदर्शन के आंकड़े

कांग्रेस नेतृत्व ने समीक्षा बैठकों में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं से मांगे बूथ प्रदर्शन के आंकड़े
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस नेतृत्व ने समीक्षा बैठकों में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं से मांगे बूथ प्रदर्शन के आंकड़े


नई दिल्ली, 8 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिली हार पर मंथन के लिए शुक्रवार को बैठकें की। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्षों को पार्टी की बूथ अनुसार प्रदर्शन की रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में हमारे प्रदर्शन का आकलन करने के लिए समीक्षा बैठकें कीं। हमने एक खुली चर्चा की और चुनावी अभियानों से प्राप्त सकारात्मकता और सीखों का विस्तृत विश्लेषण किया।

उन्होंने कहा कि हम लोगों के साथ अपना जुड़ाव मजबूत करेंगे और भाजपा सरकार को हटाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story