पूर्व केंद्रीयमंत्री सुरेश कलमाडी का पुणे में निधन

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व केंद्रीयमंत्री सुरेश कलमाडी का पुणे में निधन


पुणे, 06 जनवरी (हि.स.)। पूर्व केंद्रीयमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश कलमाडी का पुणे में आज तड़के लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने 81 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उन्होंने सुबह करीब 3:30 बजे पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह यहां कुछ समय से भर्ती थे। सुरेश कलमाडी के पार्थिव शरीर को दोपहर दो बजे तक पुणे के एरंडवाने स्थित कलमाडी हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद अंतिम यात्रा दोपहर 3ः30 बजे नवी पेठ स्थित वैकुंठ श्मशान भूमि पहुंचेगी।

कलमाड़ी का जन्म 1 मई 1944 को हुआ था। उन्होंने राजनीति में आने से पहले भारतीय वायुसेना में पायलट के रूप में सेवा दी और 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्धों में हिस्सा लिया। राजनीति में आने के बाद नरसिम्हा राव सरकार में रेल राज्यमंत्री बने और रेल बजट पेश किया।

वह लंबे समय तक भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रहे और 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन समिति के चेयरमैन थे। पुणे में राष्ट्रीय खेल, कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स जैसे आयोजन करवाए और पुणे फेस्टिवल शुरू किया। हालांकि, कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों में भी घिरे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Share this story