कांग्रेस का राहुल के खिलाफ बयानों पर प्रदर्शन, अजय माकन ने तुगलक रोड थाने में दी शिकायत

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस का राहुल के खिलाफ बयानों पर प्रदर्शन, अजय माकन ने तुगलक रोड थाने में दी शिकायत


नई दिल्ली, 18 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बुधवार को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ हिंसक बयान देने वाले भाजपा नेताओं तरविंदर सिंह मारवाह, रघुराज सिंह, रवनीत बिट्टू (रेल राज्य मंत्री) और शिव सेना-शिंदे विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

तुगलक रोड थाने में दी शिकायत में अजय माकन ने कहा है कि इन नेताओं की ओर से दिए गए बयान आपराधिक हैं और कांग्रेस पार्टी और नेता राहुल गांधी के खिलाफ नफरत फैलाने वाले हैं। यह सब भाजपा और एनडीए नेताओं के कहने पर हो रहा है। यह एक सुनियोजित साजिश है। ऐसे में इन नेताओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351, 352, 353 और 61 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

इसके साथ ही आज कांग्रेस ने देश में अलग अलग स्थानों पर भाजपा और एनडीए नेताओं के बयानों के खिलाफ प्रदर्शन किया। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story