कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महात्मा गांधी,लालबहादुर शास्त्री और के. कामराज को श्रद्धांजलि अर्पित की

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महात्मा गांधी,लालबहादुर शास्त्री और के. कामराज को श्रद्धांजलि अर्पित की


नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (हि.स.)। लोकसभा में नेता विपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपित महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री और के. कामराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

बुधवार की सुबह राहुल गांधी ने राजघाट पर जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए। राहुल ने साेशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी एक विचारधारा हैं, जो हमें नफरत और हिंसा से लड़ने की शक्ति देते हैं। बापू के दिखाए मार्ग पर चलकर ही हम समाज में न्याय की स्थापना कर सकते हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को नमन।‘‘

राहुल गांधी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए साेशल मीडिया एक्स पर कहा, ‘‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। शास्त्री जी की सादगी, सरलता, और देश के प्रति उनका अटूट समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।'जय जवान, जय किसान' के नारे के साथ, देशवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।‘‘

राहुल गांधी ने तमिलनाडु के प्रतिष्ठित नेता के. कामराज को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा, के. कामराज जी काे उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। हाशिए पर पड़े लोगों के उत्थान और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए उनकी विनम्रता, समर्पण और दूरदर्शी नीतियां देश भर की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी। उनकी विरासत को हमेशा याद रखा जाएगा और संजोया जाएगा।‘‘

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story