कांग्रेस नेता नेवुरी वेंकट रेड्डी ने सोनिया गांधी के सम्मान में एक मंदिर बनवाया
तेलांगना/ नई दिल्ली, 3 जून (हि.स.)। तेलंगाना में सोनिया गांधी के सम्मान में एक मंदिर बनवाने को लेकर कांग्रेस के एक नेता चर्चा का विषय बने हुए हैं। ये हैं कांग्रेस नेता नेवुरी वेंकट रेड्डी। जिन्होंने यहां पर सोनिया गांधी के सम्मान में मंदिर बनवाया है ।
सोनिया गांधी के सम्मान में बनवाए गए मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहा है। इस मंदिर में कांग्रेस नेता धूप, बत्ती, फूलमाला और नारियल के साथ पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं।
तेलंगाना के कांग्रेस नेता वेंकट रेड्डी विधानसभा चुनाव के पहले भी खूब चर्चा में थे। कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का खुलासा करने से पहले वे खुद को पार्टी का वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री का दावेदार मान रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।