हरियाणा के चुनावी रुझानों को लेकर जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने चुनाव आयाेग काे पत्र लिखकर आराेप लगाया है कि लाेकसभा चुनाव की तरह हरियाणा विधानसभा के चुनावी रुझानों को भी जानबूझ कर धीमे शेयर किया जा रहा है।
जयराम रमेश ने मंगलवार को चुनाव आयाेग काे लिखे पत्र काे एक्स पर शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा कि सुबह 09 से 11 बजे तक चुनाव आयाेग की वेबसाइट पर हरियाणा का चुनावी रुझान काफी धीमा रहा। उन्होंने आशंका जतायी कि चुनावाें के धीमे रुझानों से उन्हें ऐसा लग रहा है कि यहांके मतगणना अधिकारियाें को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हाेंने चुनाव आयाेग से आग्रह किया कि इस तरह की गतिविधियाें से संशय पैदा हो रहा है। इस पर तुरंत रोक लगायी जाए।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।