मप्र विस चुनाव: आदिवासियों के लिए पेसा कानून के नए नियम बनाने का काम करेगी कांग्रेस सरकार: खड़गे
भोपाल/डिंडोरी, 4 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम आदिवासी भाइयों को मजदूर और गरीबों के लिए मनरेगा योजना लाए थे। केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार आज दोनों सरकारें गरीबों, मजदूरों और किसानों की ओर देखना भी नहीं चाह रही है। मोदी ने कहा था कि हम 2022 तक किसानों की आमदनी दुगनी करेंगे लेकिन अभी तक किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं हुई है। खड़गे ने कहा कि मोदी झूठ पर झूठ बोलते हैं और दोष कांग्रेस को देते हैं। नरेन्द्र मोदी ऐसे बोलते हैं कि जैसे उनके आने के बाद ही इस देश में स्कूल कॉलेज बने सड़के बनी और काम शुरू हुआ।
खड़गे ने यह बात शनिवार को शाहपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मप्र में आदिवासियों के लिए 47 सीटें आरक्षित हैं लेकिन हमने 48 टिकट देने का काम किया। कांग्रेस का उद्देश्य रहा है कि जो जहां पर अच्छा काम करें उसको प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कन्या विवाह के लिए 01 लाख 01 हजार रुपये की राशि देने का काम किया जाएगा, आदिवासी वर्ग के लिए पेसा कानून के नए नियम बनाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब और गरीब होता जा रहा है और अमीर और अमीर होता जा रहा है। कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने आपके जीवन को सरल बनाने का काम किया और अगर आप चाहते हैं कि आपको फिर से सुख और समृद्धि मिले तो इसके लिए आपको अपने वोट का सही उपयोग करना होगा और कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार को बनाना होगा।
संसद भवन उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाया
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कहते हैं कि हम आदिवासियों को और दलितों को सम्मान देते हैं, लेकिन जब प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया तो आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू को उन्होंने नहीं बुलाया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वह एक आदिवासी महिला है। इन्होंने संसद भवन की बुनियाद डालते वक्त भी रामनाथ कोविंद जो समय राष्ट्रपति थे उनको नहीं बुलाया था, क्योंकि वह भी दलित समाज से आते हैं। यह दो उदाहरण बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के मुंह में तो राम है लेकिन आदिवासी और दलित समाज के लोगों के लिए बगल में छुरी भी रखे हुए हैं।
कांग्रेस सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश दिया
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं डिंडोरी के सभी आदिवासी समाज के लोगों से कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार बनने के बाद हम प्राथमिकता से आपके अधिकार देने वाले हैं। आज प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति भ्रष्टाचार से पीड़ित है या इसका गवाह है। कांग्रेस की सरकार ने आज से 18 साल पहले पेसा कानून बनाने का काम किया था, पेसा कानून उद्देश्य था कि आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन को सुरक्षित रखा जाए। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पेसा कानून के लिए ऐसे नियम बनाए जिसका किसी को भी लाभ नहीं हुआ, बल्कि इस कानून में भी लगातार घोटाला भ्रष्टाचार हो रहा है। हमारी सरकार आने पर हम पेसा कानून के नए नियम बनाने का काम करेंगे और आपको आपका अधिकार देंगे।
कमलनाथ ने कहा कि ज़ब हमारी 15 महीने की सरकार थी तब हमने विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी देने का काम किया था, हमने ग्राम बर्तन बैंक योजना शुरू की थी, बैकलॉग भर्ती करने का काम शुरू किया था, किसानों का कर्ज माफ किया था और डिंडोरी जिले में ही 17 हजार किसानों का कर्जा माफ़ करने का काम किया था। युवाओं को रोजगार देने का काम शुरू किया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी को यह रास नहीं आया और उन्होंने जनता को धोखा देकर हमारी सरकार गिराने का काम किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।