छग विस चुनाव : कांग्रेस सरकार ने लोगों का भरोसा खो दियाः मनोज तिवारी

छग विस चुनाव : कांग्रेस सरकार ने लोगों का भरोसा खो दियाः मनोज तिवारी
WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : कांग्रेस सरकार ने लोगों का भरोसा खो दियाः मनोज तिवारी


रायपुर, 10 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी शुक्रवार को भिलाई विधानसभा में भोजपुरी गीत गाकर भाजपा का किया प्रचार किया। उन्होंने कहा कि मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 75 पार का सपना देखने वाली भूपेश सरकार ने पहले ही 508 करोड़ पार कर दिए हैं।कांग्रेस सरकार ने लोगों का भरोसा खो दिया है।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी भी जगह गया, एक ही बात सुनने को मिल रही है कि ‘अब नहीं साहिबो, बदल के रहिबो। छत्तीसगढ़ के गांव-गांव से यह बात सामने आ रही है।

मनोज तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री जैसे सम्मानित पद पर बैठकर सट्टा का खेल खेल रहे हैं, पैसे पकड़े गए उनके। जो दिया वह सब बता रहे हैं।मुख्यमंत्री का पद सट्टा खेलने के लिए नहीं होता है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो काम किया उस पर छत्तीसगढ़ सरकार का कोई ध्यान ही नहीं रहा। छत्तीसगढ़ में वापस बीजेपी आ रही है।

भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में उनके पास कोई बड़े नेता नहीं है, इसलिए बार-बार छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय नेतृत्व को बुला रहे हैं। क्या भूपेश बघेल दूसरे राज्य नहीं जाते हैं? कैसे दोगली बातें करते हैं। अगर आपके नेता दूसरे राज्य जाते हैं, तो कोई बात नहीं। यह तभी होता है, जब लोग डरने लगते हैं। अगर कोई प्यारा है तो सब ले बढ़िया हमारे छत्तीसगढ़िया। छत्तीसगढ़िया और बिहारी वैसे भी मौसेरी बहनें हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमास के आतंकवादियों को सपोर्ट कर रही है। चिंता की बात यह है कि आतंकवादी आते हैं, बंदूक से मारते हैं जो बच्चे गाना गा रहे थे, उनको मार डालते हैं। फिर मरे हुए बेटियों की लाशों से बलात्कार करते हैं, और फिर कांग्रेस कहती है कि हमास के खिलाफ हम कुछ नहीं बोलेंगे। वह इजरायल के खिलाफ ही बोलते हैं। मैं छत्तीसगढ़ के लोगों से बताना चाहता हूं कि आप हमास को जानिए।

मनोज तिवारी ने कहा कि अभी राजस्थान में एक व्यक्ति का गला काट दिया गया, और काटते समय वीडियो बनाया गया, वहां कांग्रेस की सरकार है, और फिर उन लोगों की जमानत भी हो गई। हमास जैसी प्रवृत्ति छत्तीसगढ़ हो, या राजस्थान हो, वहां भी आप देख सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story