लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की कमान नए नेतृत्व को, मप्र के संयोजक बनाए गए जीतू पटवारी

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की कमान नए नेतृत्व को, मप्र के संयोजक बनाए गए जीतू पटवारी
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की कमान नए नेतृत्व को, मप्र के संयोजक बनाए गए जीतू पटवारी


लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की कमान नए नेतृत्व को, मप्र के संयोजक बनाए गए जीतू पटवारी


भोपाल, 6 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने शनिवार को मध्य प्रदेश में राजनीति मामलों की समिति और चुनाव समिति का गठन कर कमल नाथ और दिग्विजय सिंह युग को समाप्त कर दिया है। एआईसीसी द्वारा गठित राजनीति मामलों की समिति में प्रभारी जीतेंद्र सिंह अध्यक्ष होंगे जबकि कमलनाथ के स्थान पर अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी संयोजक बनाए गए हैं।

समिति में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अरूण यादव, अजय सिंह राहुल, विवेक तन्खा, नकुल नाथ सहित 32 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को सदस्य बनाया गया है। इसी तरह प्रदेश चुनाव समिति का अध्यक्ष भी जीतू पटवारी को बनाया गया है। उनके साथ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित 34 अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता व युवा कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई और महिला कांग्रेस अध्यक्ष को सदस्य बनाया गया है।

नार्थ ईस्ट के 11 राज्यों के लिए समिति का गठन

इधर, भारत के नार्थ ईस्ट के 11 राज्यों के लिए कांग्रेस ने लोकसभा समिति का गठन भी किया है उसमें मध्य प्रदेश से जयवर्धन सिंह को सदस्य बनाया गया है। तीन लोगों की इस समिति में अध्यक्ष राणा केपी सिंह होंगे और ये समिति लोकसभा चुनाव के लिए इन 11 राज्यों बिहार झारखंड, बंगाल, अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम राज्य में कांग्रेस प्रत्याशियों का चयन करेगी।

घर-घर जाकर चंदा जुटाएगी कांग्रेस

केंद्र में पिछले नौ साल से बाहर और मप्र के विधानसभा चुनाव में लगातार मिल रही हार के बाद कांग्रेस आर्थिक संकट से जूझ रही है। कांग्रेस पार्टी अब अपना खाली खजाना भरने के लिए घर-घर जाकर चंदा जुटाएगी। इसको लेकर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में हारे हुए प्रत्याशियों की मैराथन बैठक में कार्ययोजना बनाई गई।

लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए प्रदेश का दौरा करेंगे वरिष्ठ नेता

जीतू पटवारी ने कांग्रेस के 138 साल पूरे होने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा की जा रही फंडिंग के लिए जारी निर्देश का पालन करने के लिए कहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अधिक से अधिक पार्टी फंड जमा करें। पटवारी भी मितव्ययिता बरतते हुए कार्यकर्ताओं के घर पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। पटवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए वह स्वयं और पार्टी के वरिष्ठ नेतागण कमल नाथ, दिग्विजय सिंह सहित अन्य सभी वरिष्ठ नेता पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे।

दरअसल, प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस आत्ममंथन कर रही है। इसी को लेकर शनिवार को हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक बुलाई गई। बैठक में प्रत्याशियों ने हार के कारण बताए और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भितरघातियों की रिपोर्ट सौंपी। बैठक को संबोधित करते पटवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव अब पीछे छूट चुका हैं। हमें नया सबक लेते हुए पूरे उत्साह के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों में उतरना है।

पटवारी ने कहा कि आप लोग भले ही चुनाव हार गए हों, लेकिन हर विधानसभा में हजारों लोगों ने आपको वोट दिया है और लोकसभा चुनाव में आपकी सक्रियता और एकजुटता पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होगी। बैठक में तय किया गया कि हारे हुए प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव में विधानसभावार प्रभारी बनाया जाएगा और लोकसभा चुनाव में बहुमत के साथ जीत की रणनीति तय की जाएगी। मैराथन बैठक दोपहर 12 बजे से शाम 5.30 बजे तक चली।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story