जयराम रमेश का आरोप प्रधानमंत्री के अभियान से मुख्य मुद्दे गायब
नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्वोत्तर के चुनावी अभियान पर रहे। इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उनपर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके अभियान से पूर्वोत्तर से जुड़े मुख्य मुद्दे गायब हैं। रमेश ने पांच मुद्दे उठाये और कहा कि भाजपा नेता ने जो दावे किए हैं वे पूरे नहीं किए।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर मुद्दों को उठाते हुए कहा कि मोदीजी के अभियान से मणिपुर में हुई हिंसा, पूर्वोत्तर के लिए तय फंड का कम उपयोग, वन क्षेत्र के लिए पैदा हुआ खतरा, अरुणाचल प्रदेश में चीनी घुसपैठ और बड़ी धीमे गति से प्रगति करती नागा शांति वार्ता गायब है ।
जयराम रमेश ने कहा कि हकीकत में उन्होंने 2014 की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है, 2019 में लोगों के जताए भरोसे को धोखा दिया और अब 2024 में उनका बाहर होना तय है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप /अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।