कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की चुनाव आयोग से मुलाकात

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की चुनाव आयोग से मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की चुनाव आयोग से मुलाकात


नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को विभिन्न मुद्दों पर चुनाव आयोग से मिला और उनके समक्ष अपना पक्ष रखा। कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के बयानों, बीआरएस के कैंपेन और मध्य प्रदेश में बैलट पेपर से कथित छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी नेता सलमान खुर्शीद और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल थे। सिंघवी ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री ने हाल ही में चुनावों के दौरान ऐसे बयान दिये हैं, जिन पर तुरंत आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। उनसे कमतर बयानों पर चुनाव आयोग कार्रवाई कर चुका है।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रचार थमने के बाद भी विभिन्न तरीकों से प्रचार कर सकती है। पहले भी वे एमसीसी का उल्लंघन करती रही है। उनके नेता पिंक रंग की साड़ी या कपड़े पहन प्रचार कर सकते हैं। हमने चुनाव आयोग से इस संदर्भ में विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है।

सिंघवी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में बालाघाट जिले में जिला चुनाव अधिकारी द्वारा बैलेट पेपर से छेड़छाड़ करने के वीडियो सामने आए हैं। हमने उन्हें आयोग के साथ साझा किया है और इस संबंध में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि अभी भी तीन दिन का समय बचा है। उन्हें आशा है कि चुनाव आयोग कांग्रेस की मांगों पर ध्यान देगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story