भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल


नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग से मिला और अपनी शिकायतें दर्ज कराई। पार्टी ने आयोग से उनकी शिकायतों पर ठोस कार्रवाई करने की अपील की है।

कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के खिलाफ प्रमुखता से धर्म के नाम पर वोट मांगने और उनके घोषणापत्र के बारे में भाजपा नेताओं के कथित दुष्प्रचार का मुद्दा उठाया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी।

राजीव शुक्ला ने कहा कि हमने आयोग को 20 शिकायतें दी हैं। हमने कहा कि भाजपा धार्मिक पोस्ट लगा रही है और धर्म के नाम पर वोट मांग रही है। हमने मांग की है कि ऐसे प्रचार पर रोक लगाई जाये।

पार्टी नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों का उल्लेख किया। हमने आयोग को बताया कि ये नेता पार्टी घोषणापत्र के बारे में दुष्प्रचार फैला रहे हैं। पार्टी ने विरासत कर और शरिया कानून जैसी कोई बात नहीं की, इसके बावजूद इस तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं।

श्रीनेत ने बताया कि हमने आयोग के समक्ष जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने मुद्दा उठाया। पार्टी के उम्मीदवारों को जबरन धमकाकर भाजपा के पक्ष में करने का विषय बताया और आयोग से कहा कि केवल नोटिस जारी करने से कुछ नहीं होगा, ठोस कार्रवाई करना जरूरी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story