गुजरात में बाढ़ की स्थिति से कांग्रेस चिंतित, कार्यकर्ताओं से राहत कार्य में प्रशासन का सहयाेग करने की अपील की

WhatsApp Channel Join Now
गुजरात में बाढ़ की स्थिति से कांग्रेस चिंतित, कार्यकर्ताओं से राहत कार्य में प्रशासन का सहयाेग करने की अपील की


नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.)। गुजरात में बाढ़ की स्थिति दिन प्रतिदिन और गंभीर होती जा रही है। इसे लेकर चिंतित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

और लाेकसभा में नेता प्रतिनक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से राहत कार्य में प्रशासन का हरसंभव सहयाेग करने की अपील की है। कांग्रेस नेताओं ने गुजरात मेंं आई बाढ़ के दाैरान अपनी जान गंवा चुके व लापता लाेगाें के परिजनाें के प्रति संवेदना व्यक्त की है। कांग्रेस के इन दाेनाें नेताओं ने बुधवार काे साेशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी एक्स पाेस्ट पर लिखा, गुजरात में बाढ़ की स्थिति बेहद चिंताजनक है क्योंकि कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और लापता हैं। उन लोगों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हमारी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं, जिन्हें तत्काल भोजन और चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है। हम केंद्र सरकार से अधिक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं। हमें अपने सशस्त्र बलों और तटरक्षक बल पर गर्व है, जो बचाव प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को त्रासदी की इस घड़ी में हर संभव राहत प्रयासों का समन्वय करना चाहिए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी पाेस्ट में लिखा, गुजरात में बाढ़ की स्थिति दिन प्रतिदिन और भयंकर होती जा रही है। इस आपदा में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो प्रभावित लोगों की और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें। सरकार से अपेक्षा है कि इस आपदा के प्रकोप को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए, ताकि प्रभावित लोग जल्दी से जल्द पुनर्निर्माण और पुनर्वास की दिशा में बढ़ सकें।

उल्लेखनीय है कि राज्य में लगातार तीसरे साल 100 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई है। लगातार 4 दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण राज्य के ज्यादातर जिले पानी में डूब गए हैं। इसकी वजह से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। राजकोट, आणंद, मोरबी, खेड़ा, वडोदरा और द्वारका में सेना को तैनात किया गया है। सेना-एनडीआरएफ ने मिलकर 23 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। वडोदरा डिवीजन के बाजवा रेलवे स्टेशन और आसपास रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से अहमदाबाद और मुंबई के बीच 56 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। राज्य के 34 स्टेट हाइवे और एक नेशनल हाइवे बंद कर दिया गया है। राज्य में भारी बारिश के कारण 630 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story