कांग्रेस ने केन्द्रीय गृह मंत्री शाह की चुनाव आयोग में की शिकायत
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस ने बुधवार को चुनाव आयोग में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की शिकायत की है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज चुनाव आयोग में गृह मंत्री शाह की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि शाह ने छत्तीसगढ़ में एक जनसभा के दौरान साम्प्रदायिक तनाव भड़काने का काम किया था। इसको लेकर चुनाव आयोग को आज अवगत कराया गया है और कार्रवाई की मांग की गई है।
रमेश ने कहा कि आज कांग्रेस ने चुनाव आयोग में भाजपा की आठ शिकायतें की हैं। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने अमित शाह के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा और मध्यप्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ भी शिकायत की है।
रमेश ने कहा कि केंद्र सरकार अधिकारियों को चुनावी रथ प्रभारी बना रही है और सेना का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है। इस बारे में भी चुनाव आयोग को एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है और कार्रवाई की मांग की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।