हिमाचल प्रदेश की एक और पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित

हिमाचल प्रदेश की एक और पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित
WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल प्रदेश की एक और पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित


नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने दो राज्यों में विधानसभा के होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस संबध में आज मंगलवार को कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की एक और पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।

कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट से कमलेश ठाकुर को टिकट दिया है। वहीं पश्चिम बंगाल की रायगढ़ सीट से मोहित सेन गुप्ता और बागड़ा से अशोक हालदार को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी इस सूची को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की संतुति के बाद जारी किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story