हिप्र संकट पर जयराम रमेश का तंज, कहा- मोदी की गारंटी है कांग्रेस की सरकारों को गिराओ
नई दिल्ली, 28 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर गलत तरीके से उनकी हिमाचल प्रदेश की सरकार गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पार्टी नेता जयराम रमेश ने इसे राज्य की जनता के साथ विश्वासघात करार दिया है। उन्होंने कहा, “मोदी जी की गारंटी है- कांग्रेस की सरकारों को गिराओ।”
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पार्टी मुख्यालय में आज पत्रकार वार्ता कर कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को नकार कर कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत दिया था। जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया है। हम उसके साथ विश्वासघात नहीं होने देंगे।
पार्टी की आगे की योजना की जानकारी देते हुए जयराम रमेश ने कहा कि हमारा एक दल शिमला में है। यह दल कांग्रेस के नाराज विधायकों से बात करके अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।
उन्होंने अफसोस जताया कि हिमाचल प्रदेश में जनादेश के आधार पर एक राज्यसभा सीट कांग्रेस को जानी चाहिए थी लेकिन लॉटरी सिस्टम के आधार पर भाजपा के उम्मीदवार चुने गए।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब भयंकर प्राकृतिक आपदा आने के बाद भी राज्य को केंद्र सरकार से कोई सहायता या राहत नहीं मिली।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।