नकली दवा मामले में बिहार सरकार पर कांग्रेस हमलावर, मंत्री जीवेश मिश्रा का मांगा इस्तीफा

WhatsApp Channel Join Now
नकली दवा मामले में बिहार सरकार पर कांग्रेस हमलावर, मंत्री जीवेश मिश्रा का मांगा इस्तीफा


नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.)। नकली दवा के 15 साल पुराने मामले में दोषी ठहराए गए बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा पर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस पार्टी ने उनसे तत्काल इस्तीफे की मांग की है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में रहने वाले व्यक्ति की जवाबदेही आम नागरिक से कहीं अधिक होती है, ऐसे में मिश्रा को नैतिकता के आधार पर खुद ही मंत्री पद से हट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नकली दवाइयों का मामला सामने आने के बाद अब तक कितनी कंपनियों पर कार्रवाई हुई, कितनी दवाएं जब्त की गईं और अब तक कितनी जांचें की गई हैं? यह सब सरकार को बताना चाहिए।

बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा राजनीति में आने से पहले दवा कारोबार से जुड़े थे और आल्टो हेल्थलेयर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर थे। 2010 में राजस्थान की कंसारा ड्रग्स डिस्ट्रीब्यूटर से ली गई दवा सिप्रोलिन 500 की जांच में मिलावट पाई गई थी, जिसकी सप्लाई मिश्रा की कंपनी समेत दो अन्य कंपनियों ने की थी। इस मामले में राजस्थान की राजसमंद कोर्ट ने 4 जून 2025 को मिश्रा सहित 9 लोगों को दोषी ठहराया। 1 जुलाई को कोर्ट ने उन्हें ऑफेंडर प्रोबेशन एक्ट के तहत राहत देते हुए केवल जुर्माना लगाकर रिहा कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / prashant shekhar

Share this story